CTET July 2024 Exam Date: सीटेट परीक्षा जुलाई में इस डेट को, जानें पूरा सिलेबस एवं लेटेस्ट अपडेट @ctet.nic.in

CTET July 2024 Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय पात्रता परीक्षा यानी सीटेट ऑनलाइन आवेदन फार्म 7 मार्च से प्रारंभ हुआ जबकि आवेदन करने का अंतिम डेट 5 अप्रैल तक निर्धारित की गई परीक्षा के लिए बहुत सारे उम्मीदवार फॉर्म को आवेदन किया आप सभी को जानकारी के लिए CTET July 2024 Exam Date के बारे में पता होना चाहिए जो कि इस लेख की मदद से नीचे बताई गई है इसे अंत तक पढ़ना जारी रखें।

जैसा कि आप सभी को पता होगा केंद्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है वर्ष का पहला परीक्षा जनवरी में संपन्न हुआ था जिनके परिणाम भी निश्चित डेट पर जारी की गई उसके बाद अब जुलाई सत्र परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक सभी उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म आवेदन कर लिए होंगे जिनके परीक्षाएं जुलाई माह में एक ही दिन में दो पेपर पहली एवं दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी पेपर- ll परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:00 तक जबकि पेपर- l की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक की जाएगी।

CTET July 2024 Exam Date
CTET July 2024 Exam Date: सीटेट परीक्षा जुलाई में, इस डेट को जानें पूरा लेटेस्ट अपडेट

सीटेट परीक्षा दो तरह से होती है पेपर- l को उत्तीर्ण करने पर कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए अध्यापक बन सकते हैं जिसमें कुल 150 प्रश्न 150 मार्क्स के होते हैं प्रत्येक प्रश्न सही करने पर एक अंक निर्धारित की जाती है, वही जो उम्मीदवार पेपर ll को उत्तीर्ण करता है 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए योग्यताएं मानी जाती है, पेपर- ll की परीक्षाओं में 150 प्रश्न 150 मार्क्स के होते हैं प्रत्येक प्रश्न की एक अंक निर्धारित होता है।

CTET July 2024 Exam Date: Overview

परीक्षा का नामकेंद्रीय पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)
Post NameCTET July 2024 Exam Date
CategoryCTET July 2024 Exam
SessionJuly 2024
Exam ModeOffline
TypePrimary Level || Junior Level
CTET July 2024 Exam Date07- July- 2024
Official websitehttps://ctet.nic.in

CTET July 2024 Exam Date

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन पिछले वर्षों से ऑफलाइन माध्यम से किया जा रहा है अगर आप भी सीटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए हैं तो आप सभी को बता दें कि सीटेट जुलाई परीक्षा 7 जुलाई 2024 को एक ही दिन में दो पाली में ऑफलाइन माध्यम से संपन्न किया जाएगा पेपर एक को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए योग्यताएं मानी जाएगी जबकि पेपर दो को क्वालीफाई करने पर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए एलिजिबल माना जाएगा।

CTET July Paper First Syllabus

सीटेट पेपर एक सॉल्व करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित की गई है-

SubjectQuestionMarks
Child Development and Pedagogy (Compulsory)3030
Mathematics (Compulsory)3030
Environmental Studies (Compulsory)3030
Language first (Compulsory)3030
Language Second (Compulsory)3030
Total150150

CTET July 2024 Paper 2nd Syllabus

सीटेट जुलाई 2nd पेपर सॉल्व करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय निर्धारित की गई है –

SubjectQuestionMarks
1. Child Development and Pedagogy (Compulsory)3030
2. Mathematics and Science
[For mathematics and science teacher]
6060
Or
3. Social Studies Social Science
[For Social Science Studies or Social Science Teacher]
6060
4. Language first (Compulsory)3030
5. Language Second (Compulsory)3030
Total150150
CTET July 2024 Exam Date07- July- 2024
Official websitehttps://ctet.nic.in

Leave a Comment